सूरजपुर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पुलिस लाईन के दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन का जायजा लिया और वहां अराजपत्रित अधिकारियों (एएसआई से निरीक्षक) के लिए मेस एवं रूकवाने की व्यवस्था को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। पुलिस अधीक्षक ने रक्षित निरीक्षक को भवन की साफ-सफाई के साथ ही जरूरी मरम्मत व सुविधाओं को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। इस व्यवस्था के प्रारंभ हो जाने से जिले सहित बाहर से आने वाले एएसआई व निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों को बेहतर मेस व रूकने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस दौरान डीएसपी लाईन इम्मानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे मौजूद रहे।