दिव्यांग श्री मिथुन कुमार घोष आत्मज श्री रतन घोष ग्राम करवा जनपद सूरजपुर द्वारा ट्रायसाइल हेतु समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया गया, जिसके तहत् समाज कल्याण की उपसंचालक द्वारा परीक्षण कर ट्रायसायकल उपलब्ध कराया गया। जिसे आज जिला पंचायत श्रीमती राजकुमार मरावी तथा जिला पंचायतस सीईओ सुश्री लीना कोसम सहित जिला पंचायत सदस्यों के माध्यम से मिथुन कुमार को ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। मिथुन कुमार ने ट्राई साइकिल मिलने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।