रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सुश्री शैलजा एवं चंदन यादव राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी छत्तीसगढ़ के द्वारा राजीव भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी निगम मंडल बोर्ड आयोग के अध्यक्ष एव सदस्यगण की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर छत्तीसगढ़ प्रभारी द्वारा पार्टी हित में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री रवि घोष, प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, पाठय पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन, अग्नि चंद्राकर, महेंद्र छाबड़ा, इदरिश गांधी, भानु प्रताप सिंह, अजय अग्रवाल, सफी अहमद, गुरप्रीत सिंह बाबरा, इस्माइल खान, सन्नी अग्रवाल, हरीश परसाई, श्रीमती किरणमयी नायक , राजेंद्र तिवारी, आलोक चंद्राकर, नज़ीर कुरैशी, सलाम रिजवी, श्रीमती राजकुमारी दीवान सहित सभी निगम मंडल बोर्ड आयोग के अध्यक्ष एव सदस्यगण अपस्थित हुए |