Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों में कलस्टर का गठन कर दस्तावेजों का किया जायेगा सत्यापन

नगरीय निकायों में कलस्टर का गठन कर दस्तावेजों का किया जायेगा सत्यापन

0

जिले के नगरीय क्षेत्र में निवासरत पात्र युवाओं को प्रतिमाह रूपये 2500 बेरोजगार भत्ता योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के अलग-अलग नगरीय निकायों में वार्ड अनुसार कलस्टर का गठन किया गया है जो निम्नानुसार है, नगर पालिका परिषद सूरजपुर शा.पू.मा. पाठशाला महगवां में वार्ड क्र. 1 से 05 तक तक, शा. पूर्व मा. पाठशाला नवापारा सूरजपुर में वार्ड क्र. 06 से 11 तक, शा. प्रा.बा. पाठशाला मानपुर में वार्ड क्र. 12 से 14 तक, शा. पूर्व मा. पाठशाला बड़कापारा सूरजपुर में वार्ड क्र. 15 से 18 तक, नगर पंचायत प्रेमनगर सांस्कृतिक भवन प्रेमनगर वार्ड क्र. 12 में वार्ड क्र. 4, 6, 7, 12, 13, 14 एवं 15 तक, शा.बा. उ.मा. वि. प्रेमनगर में वार्ड क्र.1, 2, 3, 5, 8, 9, 10, 11 तक, नगर पंचायत भटगांव सामुदायिक भवन न्यू माईनस भटगांव वार्ड क्र. में वार्ड क्र. 1 से 5 तक, शा. उ.मा. वि. भटगांव कन्या शाला में वार्ड क्र. 6 से 10 तक, सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत के सामने वार्ड क्र. 11 में वार्ड क्र. 11 से 15 तक, नगर पंचायत बिश्रामपुर नगर पंचायत बिश्रामपुर के सभाकक्ष में वार्ड क्र. 1 से 15 तक के निवासरत हितग्राहियों के आवेदक आवेदन के पश्चात सत्यापन स्थल पर अपने मूल दस्तावेज एवं आवेदन की ऑनलाइन प्रति के साथ उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते है। दस्तावेज सत्यापन की सूचना पृथक से उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी या आवेदक पोर्टल के बोर्ड से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।