Home छत्तीसगढ़ कार पर फेंका पेट्रोल बम, वाहन जलकर खाक,सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई...

कार पर फेंका पेट्रोल बम, वाहन जलकर खाक,सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद…. पुलिस ने किया अपराध दर्ज……

0

जयनगर. भू-बिचौलियों द्वारा बीती रात एक व्यक्ति की बाड़ी में तोडफ़ोड़ कर पेट्रोल बम से हमला कर उसकी कार को आग के हवाले कर दिया गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि भू-बिचौलियों द्वारा पीडि़त की जमीन को लेकर विवाद किया जा रहा है। इस घटना के 2 दिन पूर्व ही आरोपियों ने पीडि़त के बेटे के साथ भी मारपीट की थी।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गणेशपुर (सिलफिली) में एनएच 43 किनारे निवासरत रानू मृधा पति निरापद मृधा के घर के पिछले हिस्से में लगाए गए जाली के नेट को गांव के ही राजू पोद्दार पिता स्व. माखन पोद्दार द्वारा साथी ग्राम पंचायत करवां निवासी लतीफ अंसारी व अन्य के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।