Home छत्तीसगढ़ गुमशुदगी की तलाश

गुमशुदगी की तलाश

0

कु. सुन्दरमनी पिता समयलाल उम्र 21 वर्ष ग्राम बगडा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर का निवासी है, जो 06 मार्च 2023 को सूबह करीब 09 बजे घर से प्रतापपुर कॉलेज जाने के लिए निकली थी। जो आज दिनांक तक अपने घर वापस नहीं आयी है। जिसका हुलिया रंग सांवली, उंचाई 05 फीट 03 ईच, चेहरा गोल, बाल काला, शरीर सामान्य बदन, जिसकी बोली हिन्दी, सरगुजिहा है। पहनावा गुलाबी रंग का सलवार एवं काला रंग का पैजामा पहनी है। आस पड़ोस एवं रिश्तेदारी में पता तलाश किया गया लेकिन उसका काई पता नहीं चला है। सूचक की रिपोर्ट पर सूरजपुर थाना में गुम इंसान कायम कर पतासाजी में लिया गया है। संबंधित की जानकारी मिलने पर आप अपने अधिकार क्षेत्रांतर्गत में पतासाजी करें। जानकारी मिलने पर थाना प्रतापपुर, पुलिस नियंत्रण कक्ष सूरजपुर या पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर को क्रमशः 9479193920, 07775-266501, 07775-266579 इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सूचित करें।