Home छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण, परीक्षण एवं मूल्यांकन...

वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण, परीक्षण एवं मूल्यांकन वितरण समारोह का हुआ आयोजन

0

वरिष्ठ नागरिकों का संभाग स्तरीय सहायक उपकरण हेतु मूल्यांकन एवं वितरण समारोह का हुआ आयोजन

सूरजपुर/28 मार्च 2023/ वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों को होने वाली शारीरिक समस्याओं का निराकरण करने हेतु संभाग स्तरीय जिला- मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, चिरमिरी, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर एवं जशपुर को सम्मिलित कर समस्त जिलों वरिष्ठ नागरिकों को उनके आवश्यकतानुसार छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत(डेन्चर) व्हील चेयर आदि के लिए परीक्षण हेतु मूल्यांकन एवं वितरण समारोह का आयोजन आज नगर के साधूराम सेवाकुंज में किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल, नगर पंचायत जरही अध्यक्ष श्री बिजू दासन, श्री कुलदीप बिहारी जिला सदस्य, श्रीमती मंजू संतोष मिन्ज जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े पार्षद सूरजपुर, श्रीमती निशा बिजू दासन पार्षद जरही, श्रीमती आंनद कुंवर जिलाअध्यक्ष ग्रामीण, श्रीमती दिप्ती स्वाई महिला जिलाध्यक्ष शहरी, श्रीमती विमला सरपंच, कमला यादव एल्डरमैन, बाबूलाल राजवाड़े जनपद सदस्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री वर्षा बंसल सहित मंच पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिक जगमोहन ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायात्रित पर माल्यार्पण कर तथा सभी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप संचालक समाज कल्याण सूरजपुर श्रीमती बेनेदिक्ता तिर्की ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया तथा पुष्पगुच्छ देकर सबका स्वागत किया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम ने विभिन्न जिलों के दूर-दराज से आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग अपने-अपने विकासखण्डों से इतनी दूर यहां तक आए हैं इससे यह साबित होता है कि आप लोग अपने स्वास्थ्य के लिए और स्वयं के लिए कितने जागरूक हैं। यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि इस उम्र में भी आप लोग इतने सक्रिय हैं। जिला प्रशासन की ओर से आप सभी से अनुरोध है कि आप यहां पर उपस्थित है तो विशेषज्ञ डाक्टरों से अपना जांच कराकर ही जांये। आप सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप लोगों का जीवन स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हों।

नगरपालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रख रही है। इसी के उपलक्ष्य में आज वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों को होने वाली शारीरिक समस्याओं के निराकरण हेतु उनके सहयोग के लिए लिए छड़ी, व्हील चेयर, कम सुनाई देने वालों के लिए कान का उपकरण आदि उपलब्ध कराने वाली योजनाओं पर कार्य कर रही है। ताकि इन उपकरणों से बुजुर्गों का सहारा मिल सके। हम सभी को इस प्रकार की योजनाओं की जानकारी अन्य लोगों को बताने की आवश्यकता है। जिससे पात्र हितग्राही इसका लाभ ले सकें।

कार्यक्रम में संभाग स्तरीय सहायक उपकरण हेतु मूल्यांकन एवं वितरण समारोह में सरगुजा संभाग से 11400 वरिष्ठजन उपस्थित हुए। वरिष्ठ नागरिकजनों का शारीरिक, नेत्र, कान, नाक गला व नकली दांत, अस्थि रोग आदि परीक्षण व साथ ही सामान्य चेकअप आदि का परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। जिला अस्पताल के रेडक्रास विभाग द्वारा लोगों को हाइजीन किट प्रदान किया गया। मंच पर श्री जगमोहन सूरजपुर, मोहन, भुकसाय, अमर साय, बुधराम, सुखनंदन, राम बकस, खेम साय, रामफल, राम साय सरगुजा, सूर्यवंशी बलरामपुर, शिवप्रसाद कोरिया, रामकुमार मनेन्द्रगढ़ तथा जसमत सिंह जशपुर को प्रतिकात्क रूप से छड़ी एवं हाइजीन किट प्रदान किया गया।
इस दौरान उप संचालक समाज कल्याण अम्बिकापुर श्री डी.के राय ने सभी अतिथियों एवं आये हुए वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धजनों, विशेेषज्ञ डाक्टरों एवं उनके सहयोगियों तथा कार्यक्रम उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।