रायपुर: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना अब पूरी हो चुकी है। चुनाव में एक बार फिर यहाँ छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का जादू चल गया। कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 20067 से जीत हासिल की है। जीत के तमाम दावों के बावजूद खैरागढ़ में भारतीय जनता पार्टी को हार मिली है। कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा अब खैरागढ़ से विधायक होंगी। भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी कोमल जंघेल को मैं चुनावी मैदान में उतारा था, जो हार चुके हैं। इस पार पूर्वमुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह का बयान सामने आया है जिसमे उन्हें भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पिछले साढे 3 साल के वक्त में खैरागढ़ में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए। कांग्रेसी कार्यकर्ता लोगों के बीच चुनाव प्रचार के लिए भी नहीं जा सकते थे, इसलिए यहां एक अलग से घोषणा पत्र जारी करना पड़ा । ये देश में हमने पहली बार देखा। तहसील, उप तहसील कॉलेज खोले जाने जैसे वादे किए गए। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब विधानसभा चुनाव में जिला बनने की घोषणा करनी पड़ी हो। इस चुनाव से यह साफ हो गया है कि अब आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या कांग्रेस 90 विधानसभा सीटों के 90 इलाकों में नए जिले बनाने की घोषणा करेगी। क्या यह फिर से विधानसभा चुनाव में नए जिले बनाने का वादा करेंगे। क्योंकि कांग्रेस घोषणा पत्र की बात को लेकर तो जनता के बीच जा नहीं सकती क्योंकि घोषणा पत्र के वादे तो अधूरे हैं। पत्रकारों कारों से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा को बधाई दूंगा।