Home Uncategorized रायपुर में फ़िनाइल फैक्ट्री में भीषण आग, पड़ोस के दो मकान भी...

रायपुर में फ़िनाइल फैक्ट्री में भीषण आग, पड़ोस के दो मकान भी आग में जले, इलाके में मची अफरा तफ़री…

0

रायपुर: रायपुर में कोटा इलाके में शुक्रवार शाम फ़िनाइल फैक्ट्री में आग लग गई। अवैध रूप से मकान में संचालित फ़ैक्ट्री में हादसा होने के बाद केमिकल में आग लगने से चारों ओर अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। केमिकल बाहर सड़कों पर बहने लगा। बहते केमिकल के साथ लपटें भी बाहर आ गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिल ,जिससे वहां यहां लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। फैक्ट्री के करीब दो मकान इस आग की चपेट में आ चुके हैं। मोहल्ले के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसा कैसे हुआ अब तक ये बात साफ नहीं हो सकी है।

इस बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी। बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी है। मौके पर पहुुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। केमिकल में आग की वजह से पानी की जगह फायर रेस्क्यू टीम खास किस्म के फोम से आग को बुझाने का काम कर रही थी हादसे का पता लगते ही कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय मौके का जायज़ा पहुंचे। हादसे में अभी तक कोई जन की हानि नहीं हुई है।