रायगढ़: रायगढ़ क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खेत में एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बता दें कि मामला रायगढ़ के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चारभाटा के पास की है, जहां एक अज्ञात महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक अज्ञात महिला को अज्ञात आरोपियों द्वारा गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी मिलते ही डॉग स्क्वायड के साथ SDOP खरसिया व भूपदेवपुर टीआई अमित शुक्ला और उनकी टीम मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच शुरू कर दी है।