सुकमा ब्रेकिंग: जिले में पदस्थ एक जवान ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। नागालैंड के रहने वाले CRPF इंस्पेक्टर वलंग घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुर्कापाल कैम्प में तैनात थे। अभी कुछ दिनों पहले जवान घर से छुट्टी मनाकर लौटे था। बता दे कि वें वलंग कोबरा 206 बटालियन में इंस्पेक्टर पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। जवान के ख़ुदकुशी करने की घटना की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने की। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्धांजलि।