नवागढ़ : छत्तीसगढ़ में आये दिन सड़क हादसे होते रहते है। सडकों पर दौड़ती बेलगाम गाड़ियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शराब पीकर गाड़ी चलने वालों पर भी प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है,नतीजा यह है कि सड़क पर चलने वाले लोग इन तेज रफ़्तार गाड़ियों की चपेट में आकर दम तोड़ देते है। ऐसे ही घटना बेमेतरा जिले के नवागढ़ में देखने को मिली। धान से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवको को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार धान से भरी ट्रक ने देर रात भैसामुडा से बहरबोड मार्ग पर शहर के समीपस्थ ग्राम खपरी के बीच बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवकों का नाम राजू बघेल और जोगन कौशल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।