Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मयूरेश ने लहराया पुणे में परचम, मुम्बई में मॉडलिंग के...

बिलासपुर के मयूरेश ने लहराया पुणे में परचम, मुम्बई में मॉडलिंग के लिए चयनित

0

बिलासपुर : शहर के युवा मयूरेश जोशी ने पुणे में आयोजित मिस्टर एंड मिस यूनिवर्सिटी पुणे प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रहने के बाद उनका चयन मुम्बई शहर में मॉडलिंग के लिए भी हो गया है।

बता दें मयूरेश छत्तीसगढ़ की पहली वेब सिरीज़ ‘टूटी फ्रूटी’ में बतौर मुख्य कलाकार भी काम कर चुके हैं। इसके साथ ही शहर के जाने माने प्रतिष्ठान नरेश फैशन के लिए भी मॉडलिंग भी कर चुके हैं।