Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल आज इन जगहों पर करेंगे धुंआधार चुनावी दौरा

सीएम भूपेश बघेल आज इन जगहों पर करेंगे धुंआधार चुनावी दौरा

0

रायपुर। लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है छत्तीसगढ़ में भी चुनावी असर रंग जमाने लगा है। सीएम भूपेश बघेल आज कई जगह धुंआधार चुनावी दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री रायगढ़ और बलौदाबाजार में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे रायगढ़ में सीएम कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद दोपहर 12:50 बजे रायगढ़ से लैलूंगा के लिए रवाना होंगे। वहां कार्यकर्ता सम्मेलन में सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे लोहारी जिला बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे। जहां सीएम भूपेश लोकशभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से अपील करें।