बिलासपुर : 25 और 26 दिसंबर को राजधानी रायपुर में वृहजॉद धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है। इस संसद में सनातन समाजड को आमंत्रित करते हुए अखंड ब्राह्मण समाज के बिलासपुर संभाग संयोजक अमन दुबे ने कहा कि “धर्म संसद आने वाली पीढ़ी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं धर्म की रक्षा के लिए बहुत आवश्यक है अतः सभी हिंदू भाइयों से निवेदन है की अपने साथ बच्चों को भी लेकर जरूर आए। धर्म संसद का वृहद आयोजन 25 और 26 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रावण भाटा गांव में अंतराज्यीय बस स्टैंड के पास होने जा रहा है। संसद में देश भर से आए संत महात्मा उपस्थित रहेंगे। अपने बच्चो को धर्म संसद 2021 में भेजे ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने सनातन धर्म के बारे में जाने और अच्छे संस्कार प्राप्त हो धर्म गुरुओं का आशीर्वाद प्रदान करे। अतः आप सभी सनातन धर्मियो से निवेदन है कि आप सभी अपने बच्चों को धर्म संसद के भेजे और स्वयं भी सह परिवार आये।”
अखंड ब्राह्मण समाज के संभाग संयोजक अमन दुबे ने की सर्व हिंदु समाज से की धर्म संसद में आने की अपील
25 और 26 दिसंबर को राजधानी रायपुर में वृहजॉद धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है।