Home छत्तीसगढ़ डॉ.रमन सिंग की बात जवाब देने लायक नहीं- भूपेश बघेल …. दूसरों...

डॉ.रमन सिंग की बात जवाब देने लायक नहीं- भूपेश बघेल …. दूसरों के घरों में तांक झाँक बंद करें रमन सिंग …..

0

रायपुर: सियासी बयानबाजी का बाज़ार गर्म है। आज सुबह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के दिल्ली जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंग ने चुटकी ली थी और कहा था की मंत्री जी किसी को कुछ बताते नहीं है , इस पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ.रमन सिंग दूसरों के घर में तांक झांक बंद करें।उन्हें दूसरो के घरों में झांकने का अधिकार नहीं है। बेवजह ख्याली पुलाव ना पकाए।

मुख्यमंत्री सेलूद रवाना होने से पहले पत्कारों से मुख़ातिब हुए और उन्होंने कहा कि डॉ.रमन सिंग के पास और कोई काम नहीं रह गया है। उन्हें पार्टी में कोई पूछ नहीं रहा है। डॉ.रमन सिंह की बात का जवाब देने लायक नहीं है। भाजपा प्रदेश प्रभारी ने भी डॉ.रमन सिंग को नकार दिया है। भाजपा अब नये चहरे तलाश कर रही है। डॉ. साहब की पूछ परख पार्टी में कम हो गई है। भूपेश बघेल ने भाजपा के नए चहरे पर भी तीखा प्रहार किया है ,उन्होंने कहा कि भाजपा में सबकी टिकट कटने वाली है। रामन सिंग की खुद की टिकट कट चुकी है, वू तो अपने बेटे को टिकट नहीं दिला पाए थे।