Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंग ने युवा नेता युद्धवीर सिंग जूदेव...

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंग ने युवा नेता युद्धवीर सिंग जूदेव के निधन पर संवेदना व्यक्त की , कहा उनका जाना सरगुजा संभाग सहित राज्य के लिए क्षति …

0

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन हो गया है। लीवर संक्रमण की वजह से उन्हें बेहतर इलाज़ के लिए बंगलौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ आज तड़के सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। ये खबर जैसे ही उनके समर्थकों और पार्टी के नेताओ को हुई, एक पल के लिए उन्हें यकीन नही हुआ कि उन्होंने अपने बेबाक और कद्दावर नेता को खो दिया है। महज 40 साल के उम्र में ही राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाले युवा नेता के जाने से सब बड़े ही स्तब्ध है। युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि युद्धवीर सिंह का अचानक जाना सरगुजा संभाग और भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। डॉ.रमन सिंग ने सोशल मीडिया पर भी संवेदना व्यक्त की है. सरगुजा संभाग सहित पूरे राज्य में शोक की लहर व्याप्त है.