रायपुर : सोमवार को सुबह से रात तक रुक रुक कर हो रही ताबड़तोड़ बारिश ने राजधनी रायपुर की सड़कों और कॉलोनियों के लिए आफत बनकर आयी है। प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। सोमवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर में रुक रुक कर बारिश हो रही है। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने से यातायात अव्यवस्थित हो गया . बारिश के दौरान पॉश कॉलोनियों में भी सड़कों का गन्दा पानी घरों के अंदर तक घुस आया , जिससे रायपुर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रायपुर नगर निगम द्वारा पानी निकासी के लिए प्रत्येक वार्ड में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते सड़क किनारे नाली बनाने के लिए उपयोग में आने वाले मैटेरियल्स रखे गये है,जिससे पानी का जमाव हो गया है। ऐसा ही नज़ारा आज रायपुर के रानी दुर्गावती वार्ड में भी देखने को मिला। जहाँ सोमवार को सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश ने स्मार्ट सिटी रायपुर की कलाई खोल दी। पॉश कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का बारिश में ये हाल है तो ज़रा सोचिये ढलान वालें क्षेत्रों में रहने वाले और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों का क्या हाल होगा?
नगर निगम अमला शहर के नाले-नालियों में उतर गया। रात तक सफाई चलती रही और व्यवस्था बहाल करने के उपाय किए गए। सड़कों में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी पसरी रही। सीज़न में पहली बार इस तरह के जलभराव से पूरा शहर अव्यवस्थित हो गया। रायपुर के रानी दुर्गावती वार्ड में पम्प लगाकर घरों से पानी निकाला गया। कई पॉश कालोनियों में भी पानी घरों के भीतर तक पहुंच गया। बारिश से शहर के बिगड़े हालात को सुधारने निगम के सभी 10 ज़ोनो का विशेष सफाई दल भी पानी के जमाव को नहीं रोक पा रहा है। निगम जोन 1 की टीम ने डीआरएम आफिस के पास बन रहे नाले की सफाई कराई। बारिश होने पर नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया। समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, रामनगर अंडरब्रिज नालें की सफाई के लिए विशेष सफाई दल भेजे गए। कोटा मेन रोड नाले के ओवरफ्लो होने पर सड़क पर भरे पानी को साफ कराया गया। जोन-3 के विशेष सफाई दल ने अणुव्रत नाला, जलविहार कॉलोनी, अनुपम नगर, शंकर नगर नाला, राजीव नगर नाला की सफाई तत्काल करवाकर कचरा निकाला गया। निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे ने जोन-9 के कविता नगर, अवन्ति विहार कॉलोनी नाला व जोन-10 के उद्योग भवन क्षेत्र नाला की विशेष सफाई कराई सभी जोन कमिश्नर व स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर के सभी इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया, लेकिन फिर भी समार्ट सिटी को स्मार्ट नहीं बना पा रहे है।
वार्ड वासियों द्वारा बार बार नाली निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग अपने अपने वार्ड पार्षदों द्वारा की जा रही है ,लेकिन उनकी माँग पर निगम का ध्यान नहीं जा पा रहा है।निगम के रानी दुर्गावती वार्ड में स्थित बजाज कॉलोनी सेक्टर -1 के निवासी शंकर लाल मोटवानी के घर के अंदर पानी भर आया है। घर के सामान पानी में तैरते दिखाई दे रहे है। टुल्लू पम्प लगाकर पानी निकलने का कार्य समाचार लिखे जाने तक जारी था। ज़रा सी बारिश में जल भराव की समस्या राजधानी रायपुर की पोल खोलती हुई जान पड़ रही है।
बजाज कॉलोनी के घर का ये विडियो देखें …..