रायपुर : रायपुर एयरपोर्ट में एक बड़ा विमान हादसा होते होते बच गया। रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया फ्लाइट के टेक ऑफ के बाद एक पक्षी का विमान से टकरा जाने से ये हादसा हुआ। इस फ्लाइट के अंदर सांसद रेणुका सिंह सहित सांसद विजय बघेल के कुछ लोग भी उस फ्लाइट में मौजूद थे। सूचना मिलने तक सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बताना चाहेंगे कि विमान हादसा राजधानी रायपुर के विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे नंबर 24 पर हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला लिया गया है।