Home Uncategorized तेलंगाना में परिवर्तन का फूँका शंखनाद,भाजपा की प्रजा संग्राम यात्रा में...

तेलंगाना में परिवर्तन का फूँका शंखनाद,भाजपा की प्रजा संग्राम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री ने की शिरकत

0

हैदराबाद : चुनाव का समय आते ही अलग अलग राजनैतिक पार्टियों द्वारा जनता के मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यकर्त्ता जनता के बीच पहुंच रहे है। भाजपा भी अपने पूरे दम ख़म के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष बंदी संजय कुमार के नेतृत्व में प्रजा संग्राम यात्रा निकली जा रही ही। प्रजा संग्राम यात्रा में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंग ने भी शिरकत की। डॉ. रमन सिंग ने कहा कि यह यात्रा तेलंगाना में परिवर्तन का शंखनाद है। युवाओं को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा व धर्म की रक्षा हेतु भ्रष्ट टीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प है। यह यात्रा तेलंगाना में परिवर्तन का उद्घोष है, जनता का टीआरएस सरकार से मोह भंग हो चुका है। उनकी आशाएँ केवल भारतीय जनता पार्टी से है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंग ने कि आज मैं 15 साल के मुख्यमंत्री की हैसियत से नहीं आया हूँ, मैं एक कार्यकर्ता के रूप में आया हूँ। उन्होंने कहा कि आप सबके सामने टीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने एवं आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनाने हम सब एकत्रित हुये है। उस समय टीआरएस के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने बड़े वादे किये थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद सब भुला दिया गया है।

आगे उन्होंने कहा कि सरकार यहां के निवासियों के साथ सरकार धोखा एवं छल कर रही है। तेलंगाना में विभिन्न सरकारी विभागों में 1 लाख 98 हजार से अधिक पद खाली है ,वो कब भरे जायेंगे इस पर भी सवाल किया कि सभी लोगों को मूलभूत सुविधाये आखिर कब मिलेगी ? इसी विश्वास के साथ हमने सबका साथ, सबका विकास का मंत्र अपनाया है। डॉ. रमन सिंग ने तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं से कि आप दिल में जोश ,भारत माता की भक्ति और मोदी जी के नेतृत्व का विश्वास लेकर आगे बढ़ें, हम लक्ष्य को पाने में निश्चित रूप से सफल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यहाँ से संकल्प लेकर जाएँ कि जब तक तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन जाती, तब तक हम चैन से नहीं बैठे और पूरे भष्ट्राचारी और धोखेबाज टीआरएस सरकार को उखाड़ कर ही दम लेंगे और राज्य में भाजपा की सरकार बनाएंगे ।

“नूर की एक किरण जुल्मत पर भारी होगी रात उनकी ही सही, सुबह हमारी होगी याद रखिए ” पूरे जोश और विश्वास के साथ उन्होंने कहा कि अटल जी कहा करते थे- अंधेरा छंटेगा, सूरज निकले, कमल खिलेगा। … तेलंगाना में भी जल्द कमल खिलने वाला है. आप तैयार रहें। भाजपा के कार्यकर्त्ता प्रजा संग्राम यात्रा के दौरान विश्वास से भरे पूरे नज़र आये।

प्रजा संग्राम यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंग देखें विडियो …..