रायपुर: पूरे देश में गणेश चतुर्थी का बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। 10 सितम्बर को गणपति बप्पा बिराजेंगे। विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण गणेश प्रतिमा नहीं राखी गयी थी , परन्तु इस वर्ष कुछ नियमों के साथ गणेश पंडाल ,डीजे की अनुमति दी गई है। छत्तीसगढ़ में भी इस बार गणपति की धूम रहेगी। गणेश चतुर्थी के पवन अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को सुख-शांति और समृद्धि के लिये शुभकामनाएं दी है ।
डॉ चरणदास महंत ने कहा कि, प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश जी को बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि के कारक है, सच्चे मन और विधि पूर्वक भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है। कोई भी शुभ कार्य बिना गणेश जी के पूरा नहीं हो सकता, इसीलिए सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की पूजा और स्तुति की जाती है। डॉ महंत ने कहा कि, गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक को एक सूत्र में पिरोने का एक पवित्र अवसर है। गणेशोत्सव के दौरान कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव एवं सावधानी रखने एवं शासन की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की प्रदेशवासियों से अपील की है।