Home छत्तीसगढ़ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अवंति विहार रेलवे क्रासिंग रास्ते को खुलवा दिया,...

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अवंति विहार रेलवे क्रासिंग रास्ते को खुलवा दिया, लोगों ने विधायक का स्वागत किया

0

रायपुर। राजधानी के अवंति विहार मार्ग जाने वाले रेलवे क्रासिंग का रास्ता करीब एक माह से बंद होने की वजह से लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही थी। जिससे लोगों में काफी नाराजगी थी, लोगों की तकलीफों को देखते हुए रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने उस रास्ते को खुलवा दिया है। रास्ता खुलते ही लोगों ने विधायक को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत कर आभार जताया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी संयुक्त सचिव शेख शकील ने बताया कि वहां के लोगों ने रास्ता खुलने पर विधायक निवास पर अवंति बिहार, गायत्री नगर, गीतांजली नगर, विजय नगर एवं राजीव गांधी नगर आदि इन क्षेत्रों के नागरिकों ने फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सार्थक शर्मा, अवंति विहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष गंगवानी, मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदीप शुक्ला, मोहन साहू, एच.एल.साहू, नितिन तंबोली, अभिषेक चटर्जी, अखिल चटर्जी, देवा तांडी, सुरेन्द्र साहू, शैलेन्द्र सोनी, कमल साहू उपस्थित रहे।