Home Uncategorized केंद्रीय एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण शिविर का...

केंद्रीय एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत किया गया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0

बिलासपुर : केंद्रीय एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत कार्यालय, पशु चिकित्सा सेवाएं, बिलासपुर में सांख्यिकी शाखा द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. ए. के. मरकाम के द्वारा की गयी। इस प्रशिक्षण में शाखा नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र पिल्ले के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर डॉ. तन्मय ओत्तलवार, कैलाश गजभिये और राहुल वैष्णव द्वारा गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

एकीकृत न्यादर्श सर्वेक्षण कार्य का मुख्य उद्देश्य पशु उत्पाद – दूध, अंडा, ऊन और मांस के उत्पादन और प्रति व्यक्ति आवश्यकता की पूर्ति के लिए सर्वेक्षण करके आंकड़ों का संकलन करना है, इससे मिले आंकड़ों से शासन को योजना बनाने में सहयोग मिलता है।