Home छत्तीसगढ़ BREAKING: IPS प्रशांत अग्रवाल के हांथों में अजय यादव ने राजधानी की...

BREAKING: IPS प्रशांत अग्रवाल के हांथों में अजय यादव ने राजधानी की सौंपी बागडोर

0

रायपुर : राजधानी रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक IPS प्रशांत अग्रवाल एसपी ऑफिस पहुंचे जहाँ पुलिस अधिकारियों ने नए SSP का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। एसएसपी अजय यादव ने प्रशांत अग्रवाल को चार्ज सौंप दिया है। राजधानी की कमान अब प्रशांत अग्रवाल ने संभाल लिया है। इसके पहले वे दुर्ग में एसपी थे, लेकिन 2 महीने के अंदर ही उनको दुर्ग से राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

नव नियुक्त एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि राजधानी होने के नाते चैलेंजिंग है और क्षेत्र भी बड़ा है। उन्होंने आगामी योजना को बताते हुए कहा कि बेसिक पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा। अपराधों पर नियंत्रण रखा जाएगा। पुलिस विभाग के अधिकारी और जवानों को साथ में लेकर अनुशासन में रखते हुए कोशिश रहेगी, कि जिले में शांति व्यवस्था बरकरार रहे। सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार करे जाने की बात प्रशांत अग्रवाल ने कही है। रायपुर के नवनियुक्त एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का नाम से प्रदेश के लोग भलीभाँति परिचित है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में सेवाएं दे चुके प्रशांत अग्रवाल वर्ष 2008 में भारतीय पुलिस सेवा के लिए चयनित होने के बाद दो वर्ष के प्रशिक्षण उपरांत 2010 में छत्तीसगढ़ काडर में शामिल हुए।