Home Uncategorized मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरेला पेंड्रा प्रवास पर , अमरकंटक पहुंच...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरेला पेंड्रा प्रवास पर , अमरकंटक पहुंच माँ नर्मदा की पूजा में हुए सम्मिलित

0

रायपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर हैं। इस दौरे में वे जिले के कई स्थानों पर पहुंचेंगे और कई जनप्रतिनिधियों से मिलकर वह के विकास पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बुधवार को सुबह अमरकंटक के लिए राजधानी से अपने निजी हेलीकाप्टर से रवाना हुए उसके बाद मध्य प्रदेश के अमरकण्टक में स्थित इंन्दिरा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के हेलीपेड पर उतरे और वहां से जिले के प्रवास पर आये। प्रवास के दौरान गौरेला पेंड्रा मरवाही के अधिकारियों और कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री आज प्राकृतिक स्थल राजमेरगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने इस स्थान पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही करने की घोषणा की और कहा कि यहाँ की सड़कें क्रांक्रीट या सीमेंट से नहीं यहाँ के बांस लकड़ी एवं प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल कर बनाये जायेंगे। भूपेश बघेल ने राजमेरगढ़ को एक तपोभूमि बताया और कहा कि यहाँ की हवा में अलौकिक शक्ति का आभस होता है।

प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला के पूर्व जनपद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मित्र हरि सिंह कंवर से भी मुलाकात की। जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी सिंह से राज्य सरकार की योजनाओं के विषय में पूछा तो हरी सिंह ने सरकारी योजनाओं की सराहना की और मुख्यमंत्री के मिलने आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रवास के दौरान मुख्यमत्री सीधे यहाँ के स्थानीय निवासियों से मिले और उनकी समस्याएं सुनने के बाद उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया।

प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि ये क्षेत्र अरहर दाल, चना, कॉफी और चाय के बहुतायत में उत्पादन का क्षेत्र है,और इन सबकी खरीदी राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर ही करेगी। प्रदेश के मुखिया आज अमरकंटक में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना में शामिल हुए और मान नर्मदा की गोद में रात्रि विश्राम कर सुबह गुरुवार को वे मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक के के ध्रुव के पुत्र के दाशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री का ये दौरा प्रशासनिक और क्षेत्र के विकास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। यहाँ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को प्राकृतिक माहौल से विकसित करने की बात कही।