बस्तर : भाजपा के चिंतन शिविर के आज दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के दिग्गज भाजपा नेताओं ने शाम के वक़्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी भाजपा नेताओं ने जमकर डांस किया। चिंतन शिविर के लिए छत्तीसगढ़ के तमाम भजपा नेताओं की टोली बस्तर दौरे पर है ,जहाँ 3 दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है , जिसमे आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने और वापस सत्ता में कैसे आये इस पर रणनीति तैयार की जा रही है
चिंतन शिविर के दूसरे दिन शाम को सभी भजापा नेता सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते नज़र आये ऐसा लग रहा है मानों चिंतन शिविर में भाजपा नेताओं की चिंता ही दूर हो गई हो। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर कोई नृत्य करते नजर आया तो किसी ने ढोल बजाकर ताल से ताल मिलाया। किसी ने बस्तर के पारंपरिक बीट पर भांगड़ा किया तो किसी ने हंसी का ठिकाना नहीं था। ये नजारा बस्तर में चल रहे भाजपा के चिंतन शिविर का था। बुधवार शाम को यहां दिग्गज नेता अलज अदांज में दिखे। डॉ रमन सिंह, नंदकुमार साय, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, केदार कश्यप जैसे नेता दिल खोलकर नृत्य करते दिखे। यहां छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति कलाकारों ने दी।
वीडियो देखें https://youtu.be/_SXA5E9fVf8