छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर। लोरमी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने साथियों के साथ रेस्ट हाउस में जमकर हंगामा मचाया। इतने से मन नही भरा तो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। कमरा नंबर एक में रखे सामानों को ब्लाक अध्यक्ष व साथियों ने तोड़ दिया। रेस्ट हाउस का कर्मचारी विनोद साहू जब दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तब पुलिस से शिकायत लेकर चलता कर दिया। लोरमी रेस्ट हाउस के प्रभारी अमन शर्मा के अनुसार लोरमी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव अपने साथी अकत ध्रुव और गिरीश राजपूत के साथ सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे रेस्ट हाउस पहुंचे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने अपने साथ आए मित्रों को फ्रेश होने के लिए कमरा खोलने को कहा। कर्मचारियों ने कमरा खोल दिया। आधे घंटे बाद ब्लाक अध्यक्ष ने खाने की फरमाइश की।
इस पर प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों से भोजन व्यवस्था की अनुमति लेने की बात कही। उनका इतना कहना था कि अध्यक्ष व साथियों का गुस्सा फूट पड़ा और कमरा नम्बर एक मे रखे सामानों की तोड़फोड़ शुरू कर दी। कर्मचारी द्वारा मना करने पर उसका मोबाइल छीन के तोड़ दिया। रेस्ट हाउसक प्रभारी अमन शर्मा के मुताबिक सभी शराब के नशे में धुत थे। इसके पहले भी इन लोगों ने रेस्ट हाउस के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की है।
पुलिस ने कही ये बात
लोरमी थाना प्रभारी राजकुमार साहू नें कहा कि रेस्ट हाउस के चौकीदार विनोद साहू के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है कि मेन कुमार भार्गव के द्वारा रात्रि में रेस्ट हाउस में तोड़फोड़ किया गया है। जिस पर नुकसान का आंकलन करनें के बाद कार्रवाई की जाएगी।