छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने 21 अगस्त को कांगे्रस के पार्षदों को व्हिप जारी कर 24 को नगर निगम की होने वाली सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया था। व्हिप का आज प्रभावी असर दिखाई दिया। स्व लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में सामान्य सभा की बैठक के दौरान कांगे्रेस के सभी 37 पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सामान्य सभा की बैठक के पहले महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजस्र्द्दीन व निगम अफसरों के साथ ही कांग्रेस व भाजपा पार्षदों की उपस्थिति में पार्षदों द्वारा पूछे जाने वाले सवालों की लाटरी निकाली जा रही थी। इसी दौरान सत्ताधारी दल के पार्षदों व महापौर के बीच विवाद हो गया। महापौर की टिप्पणी को मुद्दा बनाते हुए पार्षदों ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।
सामान्य सभा की बैठक के दौरान अनुपस्थिति की आशंका को देखते हुए शहर अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्षद दल की बैठक बुलाई थी। 21 अगस्त को कांग्रेस भवन में दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक के तुरंत बाद शहर अध्यक्ष ने पार्षदों को व्यक्तिगत रूप से व्हिप जारी किया।
जारी व्हिप में सामान्य सभा की बैठक में मौजूद रहने और महापौर द्वारा रखे जाने वाले विषयों पर समर्थन जताने निर्देशित किया गया था। मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक के दौरान व्हिप का प्रभावी असर दिखाई दिया। सभी पार्षदों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और महापौर द्वारा सदन में रखे जाने वाले प्रस्तावों का समर्थन किया।
पर्यवेक्षकों की लगी रही नजर
शहर अध्यक्ष ने पार्षदों पर नजर रखने और बैठक के दौरान सामंजस्य बनाए रखने के लिए पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन व अखिलेश वाजपेयी को पर्यवेक्षक नियुक्ति किया था। इनकी मौजूदगी और सक्रियता काम आई।