बद्रीनारायण मीणा जांजगीर के प्रभारी sp होंगे। राज्य सरकार इस बाबत आदेश जारी कर दी है । जांजगीर के sp प्रशांत ठाकुर इंडक्शन ट्रेंनिग मे1 माह के लिए बाहर जा रहे उनकी जगह पर बद्रीनारायण मीणा को जांजगीर के जिम्मेदारी सौपी गई है
2004बेच के आईपीएस अभी हाल ही मे कुछ दिन पहले डेपुटेशन से छत्तीसगढ़ लौटे है।