कांग्रेस कार्यालय के लोकार्पण में प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की गुटबाजी सामने नजर आई।कार्यक्रम में जहां एक ओर मंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यकर्ता उनके जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आएं तो दूसरी तरफ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए दिखे.थोड़ी देर में मामला बिगड़ता देख कोंग्रेस के वरिष्ट नेताओँ ने मामले को सम्हाला और फिर कांग्रेस पार्टी के नारे लगने लगे। बड़े नेताओं ने भी नारा लगाकर मामले को शांत करवा दिया. पर दोनों मंत्रियों के सामने मंच पर ही कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने चहेते मंत्रियों के जिंदाबाद के नारे लगाये।
टी एस बाबा के समर्थक आज बड़ा ही दमदार नारा लगाते हुए नजर आए। कौन आया कौन आया…. देखो देखो शेर आया… इस नारे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम दिख रहा था।
कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी आज फिर एक बार सामने नजर आई।सरगुजा पैलेस के राजा टी एस बाबा प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य व ग्रामीण पंचायत मंत्री है।वही दूसरी ओर अमरजीत भगत खाद्य मंत्री है।अमरजीत भगत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाले से आते है।वही टी एस बाबा को मुख्यमंत्री के विरोधी के रूप में जाना जाता है।कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी आज सरगुजा में सामने खुलकर नजर आई.