छत्तीसगढ़ उजाला (अभिषेक जायसवाल)
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:-जिला महिला कांग्रेस जीपीएम के द्वारा आज मरवाही पुराना बस स्टैंड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद सुनील सोनी का पुतला जलाया गया । कांग्रेस नेत्री ने कहा समस्त महिला कांग्रेस के लिए यह असम्मानजनक बात है कि हमारी छत्तीसगढ़ की दोनों राज्यसभा सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उनके मार्शलों द्वारा धक्के की आड़ में मारपीट की गई जिससे उनकी हाथ पसलियों कंधो इत्यादि में अंदरूनी चोटे आई और उन मार्शलों का निलंबन न कर माफी मांगने के बजाय बी जे पी के सांसद सुनील सोनी जी समाचार न्यूज़ में यह बयान दे रहे है कि दोनों राज्य सभा सदस्य माननीय फूलोदेवी नेताम जी एवम छाया वर्मा जी झूठा नाटक कर रहे है और झूठा बयान दे रहे है आज तक हमने हमेशा भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को महिलाओं का अपमान करते दुर्व्यवहार करते हुए देखा आज तो संसद जैसे पद पर आसीन सुनील सोनी जी महिलाओ के लिए ऐसा गिरा हुआ बयान जारी कर यह साबित कर दिया है कि इनकी पार्टी में महिलाओं का कोई सम्मान सुरक्षा नही है किंतु हम। कांग्रेस पार्टी की महिलाएं है जहाँ महिलाओ को देवी का दर्जा दिया जाता है हम यह अपमान बर्दाश्त नही करेंगे जबकि इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुपी ये साबित कर रहा है कि उनकी सहमति बनी हुई है इसलिए हम सब अपने जिले जीपीएम में नरेंद्र मोदी और सांसद सुनील सोनी का पुतला दहन एवम माफी मांगो का कार्यक्रम किये महिलाओं का सहयोग करने युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज गुप्ता जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल कोषाध्यक्ष अजय राय जिला सचिव राजेंन्द्र ताम्रकार प्रफुल प्रकाश भोला नायक युवा जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ब्लाक अध्यक्ष मरवाही बेचु सिंह अहिरेस उपाध्यक्ष नारयण श्रीवास मछुवा समाज जिलाध्यक्ष छोटेलाल कैवर्त कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता डॉ बांधव शेषमान यादव चन्द्रभान सिंह सहित तमाम नेता पदाधिकारी उपस्थित थे वही महिला कांग्रेस से जिला अध्यक्ष गजमती भानु महामंत्री बुंदकुवर सिंह ब्लाक अध्यक्ष कृष्णा पटेल उपाध्यक्ष ममता पावले रेखा मशीह विधा राठौर वरिष्ठ महिला कांग्रेसी रेखा रंजन, गिरिजा रानी , सुनीता तिमोथी , रत्ना मसीह , हेमा वाकरे , शांति ध्रुव ,ज्योति जयसवाल श्यामवती यादव , विद्या राठौर , रेखा मसीह , सुनीता अग्रवाल , अनुसुंइया केंवट , शहनाज बेगम , राखी उरांव , तारा मार्को सहित कांग्रेस नेत्री उपस्थित थी।