Home Uncategorized मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सर्व समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित

मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सर्व समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित

0

छत्तीसगढ़ उजाला

अभिषेक जायसवाल
गौरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में सर्व समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मोहर्रम पर्व के संचालन संबंधी जानकारियां ली गई तथा शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समाज प्रमुखो को व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने कहा गया। बैठक में कलेक्टर ने मोहर्रम के अवसर पर खाद्य सामग्रियों को पैकेट के रूप में वितरण करने के निर्देश दिए तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल, संयुक्त कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अनुविभागीय दंडाधिकारी पेंड्रारोड श्री डीगेश पटेल, अनुविभागीय दंडाधिकारी मरवाही श्री पुष्पेंद्र शर्मा, विभिन्न समाज प्रमुख सहित अन्य विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।