Home Uncategorized मोहर्रम के अवसर पर 20 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित

मोहर्रम के अवसर पर 20 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित

0

छत्तीसगढ़ उजाला (अभिषेक जयसवाल)

गौरेला पेंड्रा मरवाही 18 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेशानुसार “मोहर्रम” हेतु दिनांक 19 अगस्त 2021 दिन गुरुवार के लिए घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए दिनांक 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को मोहर्रम के लिए सार्वजनिक / सामान्य अवकाश घोषित किये जाने के फलस्वरूप कार्यालयीन आदेश के अनुसार 19 अगस्त 2021 दिन गुरुवार के लिए घोषित शुष्क दिवस को निरस्त करते हुए “मोहर्रम” हेतु दिनांक 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। वृत्त आबकारी उपनिरीक्षक उक्त दिनांक को अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सुनिश्चत करें कि उनके प्रभार क्षेत्र की सभी विदेशी मदिरा दुकान एफ. एल. 1 (घघ) को दिनांक 20 / 08 / 2021 दिन शुक्रवार को न तो मदिरा का विक्रय होने पावे और न ही किसी भी प्रकार से मदिरा का संव्यवहार ही हो, उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।