छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर।आमतौर पर स्कूलों के पहुंच मार्ग पर विधायकों और सांसदों की नजर नहीं पड़ती लेकिन इस मामले में विधानसभा बेलतरा को उनके क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह की सक्रियता का बड़ा लाभ मिलने जा रहा है क्योंकि 2 करोड़ 51 लाख और 33 हजार की भारी-भरकम लागत से अब दर्जनों स्कूल , कॉलेज के पहुंच मार्ग की हालत सुधर जाएगी और स्कूल , कॉलेज तक जाने के लिए छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को चमचमाती सड़क मिलेगी । अपने क्षेत्र के शिक्षा संस्थानों को ध्यान में रखकर विधायक रजनीश सिंह ने विशेष तौर पर प्रस्ताव तैयार करा कर सड़क मार्ग स्कूलों तक पहुंचाने के लिए अनुशंसा की थी जिसे अब लोक निर्माण विभाग से स्वीकृति मिल गई है इसका लाभ एक दो नहीं बल्कि कई दर्जन स्कूलों को मिलेगा जिन स्कूलों के लिए राशि स्वीकृत हुई है उसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेंदरी के पहुंच मार्ग के लिए 13 लाख , शासकीय हाई स्कूल खमतराई के लिए 17.25 लाख , इंजीनियरिंग कॉलेज डिस्पेंसरी कोनी में 7.53 लाख , इंजीनियरिंग कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल कोनी में 7.73 लाख , शासकीय हाई स्कूल सिंघरी में 16.10 लाख , शासकीय हाई स्कूल मोपका में 6.90 लाख, शासकीय हाई स्कूल उरतुम में 7.73 लाख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्कूल भाड़ी में 14.97 लाख , शासकीय हाई स्कूल गढ़वट में 5.17 लाख , उप स्वास्थ्य केंद्र टेकर में 6.68 लाख , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर में 20 लाख , शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजौर में 8 लाख , बेलतरा हाई स्कूल में 21 लाख , शासकीय हाई स्कूल लोफन्दी में 20 लाख , आंगनबाड़ी पंचायत भवन पौसरा में 20 लाख , शासकीय प्राथमिक शाला चंदन आवास में 6.18 लाख , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर में 11.6 लाख , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मंजूरपहरी में 9.31 लाख , शासकीय ई राघवेंद्र राव पी.जी विज्ञान महाविद्यालय में 12.40 लाख , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गिधौरी में 12.61 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत हुए है ।