Home Uncategorized स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में सहायक बनने का लें...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में सहायक बनने का लें संकल्प, . त्रिलोक श्रीवास( बेलतरा के मोहरा ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न)

0

छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)

बिलासपुर। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वि वर्षगांठ के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहरा में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिस के मुख्य अतिथि जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर . ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया एवं त्रिलोक श्रीवास ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का यह दिन यह पर्व वीर हुतात्माओं को स्मरण करने का पर्व है यह पर्व हमें याद दिलाता है कि आज हम लोग जो आजाद हैं, स्वतंत्र हैं वह हमारे सैकड़ों शहीदों हजारों लाखों क्रांतिकारियों एवं स्वाधीनता संग्राम सेनानियों और . स्वाधीनता आंदोलन में भाग लेने वाले लाखों लोगों के योगदान का परिणाम है, हम सभी को इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में सहायक बनने का संकल्प लेना चाहिए, अपने स्तर पर जिस स्तर के हो अपनी उपयोगिता सिद्ध करें चाहे वह ग्राम स्तर पर हो ब्लॉक स्तर पर हो या जिले स्तर पर हो हम अपनी उपयोगिता और अपना सारी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएं,इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ उपस्थित अतिथियों में महेश मिश्रा राजेश सिंह राजीव कश्यप हर्ष कश्यप का ग्राम के सरपंच सचिव उप सरपंच सहित पंच गणों ने पुष्पमाला से स्वागत किया,इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश सिदार उपसरपंच पटेल बाबा श्रीवास दुर्गा . सूर्यवंशी टी आर लहरें शशि केवट बिहार भाई प्रमोद साहू गौरी शंकर साहू आदि जन उपस्थित थे।