छत्तीसगढ़ उजाला (अभिषेक जयसवाल)
गौरेला पेंड्रा मरवाही। आगामी दिनाँक 20/8/21 को मोहर्रम मनाया जाना है इस हेतु कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आज जिला जीपीएम के थानों एवं चौकी में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल सर के निर्देशानुसार शांति समिति की बैठक जिले के राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में ली गई।
मीटिंग में शांति समिति के सदस्य एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गई कि जुलूस शाम 03 बजे से प्रारम्भ होकर कार्यक्रम रात्रि 08 बजे के पूर्व समापन किया जावेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे। एक साथ भीड़ इकठ्ठा न हो, यातायात की व्यवस्था को बाधित न करते हुए जुलूस आदि निकाला जावे। जुलूस में वालेंटियर रखे जावें। मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था अवश्य हो। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति व सद्भावना पूर्वक त्योहार मनाया जावे।
आमजनों से अपील की जाती है कि अग्रसेन चौक से अमरकंटक चौक में जुलूस होने की स्थिति में आमजनों को असुविधा न हो इस हेतु यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पुराना गौरेला जाने के लिए संशोधित रूट अमरकंटक चौक से रेलवेस्टेशन, फारेस्ट कालोनी से पिनाकी होटल के सामने वाली रोड का प्रयोग करेंगे।