Home छत्तीसगढ़ मानवता को बचाना है तो रक्तदान के लिए आगे आना है, स्वतंत्रता...

मानवता को बचाना है तो रक्तदान के लिए आगे आना है, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर के व्यापारी पवन शिवदासानी ने आज एक नई मिसाल पेश की

0

छत्तीसगढ़ उजाला

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर के व्यापारी पवन शिवदासानी ने आज एक नई मिसाल पेश की
उन्होंने अपने बेटी खुशी का जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया !
जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी जो शहर में रक्तदान का पर्याय बन चुकी है , शहर में चाहे मरीज़ किसी भी अस्पताल में भर्ती हो , उसे किसी भी ग्रुप का ब्लड चाहिए हो… सब की जुबान पर एक ही नाम होता है… जज़्बा !
मौका कोई भी हो दिन कोई भी हो जज़्बा हर अवसर को सदुपयोग करते हुवे लोगो को जागरूक करते हुवे उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करती है !
स्वतंत्रता दिवस के दिन भी टीम जज़्बा द्वारा शहर के युवाओं को जागरूक करते हुए एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
जिसमे सुबह 11 से शाम 5 बजे तक लगातार युवाओं ने पहुंचकर एक मिसाल पेश की , लगभग 78 युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया
सभी रक्तदाताओ को सम्मानित किया गया सभी को स्मृति चिन्ह के रूप में जज़्बा का चिन्ह वाला मग और सम्मान पत्र प्रदान किया गया !
सभी रक्तदाताओ के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी !
शिविर को सफल बनाने में संयोजक संजय मतलानी , अध्यक्ष विनय जेपी वर्मा , महेंद्र कुमार चतुर्थी , देवयानी रॉय , मनप्रीत कौर खनूजा , मोहम्मद कलाम , मोहम्मद नियाज़ , आकाश सिंह ( पौसरा ) , मोहम्मद आकिब , तन्मय दास , और राजधानी ब्लड बैंक की सारी टीम शामिल थी