1505 किलो गांजा कीमत 2,25,75,000 /- रू एवं 01 ट्रक 02 कार कीमती 22,00,000 /- रू कुल कीमत 2,47,75,000 /- रू जप्त
गांजा तस्करी करते पांच अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना व तस्कर किये गए गिरफ्तार।
अपराध में संलिप्त उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़ प्रांत के आरोपी की रही मुख्य भूमिका
12 चक्का गाड़ी में डाला के निचली सतह पर रखकर उसके ऊपर आलू की बोरी रखकर की जा रही थी तस्करी
गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ के अवैध करोबार में संलिप्त गिरोहो, तस्करों, एवं अवैध व्यापारियों पर जी0पी0एम0 पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी – पुलिस अधीक्षक
गिरफ्तार आरोपी
1. दर्शन सिंह पिता कुलवंत सिंह उम्र 49 साल साकिन संबल पुर मोदी पारा थाना टाउन जिला संबलपुर उड़ीसा*
*2. बैसाखू बारिक पिता घासीराम बारिक उम्र 62 वर्ष साकिन बेहरापाली जिला बलांगीर उड़ीसा*
*3. उपेन्द्र पासी पिता स्व . बडक पासी उम्र 28 साल साकिन भगत गांव थाना दिनारा जिला रोहतास बिहार*
*4. आनंद सलमा पिता धरनी सलमा उम्र 28 वर्ष साकिन पिपली पाली थाना मनुमुंडा जिला बौध उड़ीसा*
*5. रमेश राठौर पिता परंसू राठौर उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम बनझोरका खोडरी थाना गौरेला*
*विवरण:-*
*जीपीएम पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, कबाड़, शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने समस्त थाना चैकी, प्रभारियों को निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के पालन में समस्त थाना प्रभारी /चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।*
*इसी कड़ी में जीपीएम पुलिस को अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करो के एक बड़े गैंग को पकड़ने में कामयाबी प्राप्त हुई है प्रकरण में थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक CG- 16 CE – 9563 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिलासपुर की ओर से गौरेला की ओर आ रहा है तथा एक आई 10 कार क्रमांक ओडी 02 – एस -2343 पायलेटिंग करते एवं उसके पीछे एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार सीजी -10 – एजेड -9805 फालो करते हुये आ रही है उनमे भी गांजा रखा हुआ है उक्त सूचना से थाना प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया ।*
*पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री रतन लाल डांगी से दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर, थाना प्रभारी गौरेला एवं पेण्ड्रा की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया ।*
*थाना प्रभारी गौरेला एवं पेण्ड्रा की टीम उक्त वाहन एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु तत्काल बनझोरका जोगीसार के बीच जंगल तरफ भेजी गयी सर्चिंग के दौरान जंगल के अंदर एक ट्रक एवं दो कार और एक मोटरसाइकल में सवार दो व्यक्ति दिखे जो मोटरसाइकल सवार व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया जबकि ट्रक एवं कार मे सवार व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड लिया गया है पकडे गये व्यक्तियों से पुछ ताछ करने पर अपना नाम बैसाखु बारिक पिता घासी राम बारिक उम्र 62 साल निवासी बहरा पाली, जिला बलांगिर उडीसा का होना बताया एवं ट्रक का मालिक होना बताया एवं दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम उपेन्द्र पासी पिता स्व0 बडक पासी उम्र 28 साल साकिन भगत गांव थाना दिनारा जिला रोहतस बिहार का होना बताया एवं ट्रक की ड्राइवरी करना बताया।*
*वही पास में खडे महरून रंग के आई 10 कार में सवार दो व्यक्ति जिसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम दर्शन सिंह पिता पुलवंत सिंह उम्र 49 साल निवासी मोदी पारा टाउन थाना, संबलपुर, उडीसा का होना बताया एवं उसके साथ का व्यक्ति अपना नाम अनंनद सलमा पिता धरनी सलमा उम्र 28 साल साकिन पिपली पाली थाना मनुमुण्डा जिला बौंद उडीसा का होना बताया वहीं पर सफेद रंग के स्वीफट् कार क्रमांक सी जी 10 जेड ए 9805 में सवार व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम रमेश राठौर पिता परंसु राठौर उम्र 36 साल निवासी बनझोरका थाना गौरेला का होना बताया ।*
*उक्त आरोपियों के वाहनों की तालासी लेने पर 12 चक्का ट्रक नम्बर CG 16 CE 9563 के अंदर आलू की बोरिया भरी हुयी थी जिनको हटाने पर आलू के बोरियों के नीचे भारी मात्रा में प्लास्टिक की बोरिया में भरी हुयी गांजा प्राप्त हुयी। उक्त बोरियों को गिनती करने पर 38 नग गांजे से भरी हुयी बोरिया थी जिसे खोलने पर प्रत्येक के अंदर के एक – एक किलो के 35 – 35 अलग से गांजे से भरे हुये पैकेट पाया गया। जिसकी कुल वजन 1330 किलो ग्राम था इसी तरह वाहन आई 10 कार OD.02.S 2343 कि तलासी लेने पर दो बोरी गांजा बरामद किया गया जिनको खोलने पर 35-35 पैकेट गांजा जिसे तौलने पर कुल 70 किलो बरामद हुआ। एवं कार क्रमांक सी जी 10 जेड ए 9805 स्वीफ्ट की तलासी लेने पर तीन बोरी में 105 पैकेट गांजा कुल वनज 105 किलो बरामद किया गया। इस तरह तीनो वाहनों से जुमला 1505 किलोग्राम (15.05 क्विंटल) गांजा बरामद कर जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत 2,25,75,000 रूपये (दो करोड पच्चीस लाख पच्छत्तर हजार) एवं जप्त सुदा वाहन कि अनुमानित कीमत 22,00,000 रू/- (बाइस लाख) पुलिस कार्यवाही दौरान जप्त किया गया।*
*तदोपरांत थाना गौरेला के अपराध क्रमांक 299/2021 धारा -20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपीयान 1. दर्शन सिंह पिता कुलवंत सिंह उम्र 49 साल साकिन संबल पुर मोदी पारा थाना टाउन जिला संबलपुर उड़ीसा 2. बैसाखू बारिक पिता घासीराम बारिक उम्र 62 वर्ष साकिन बेहरापाली जिला बलांगीर उड़ीसा 3. उपेन्द्र पासी पिता स्व . बडक पासी उम्र 28 साल साकिन भगत गांव थाना दिनारा जिला रोहतास बिहार 4. आनंद सलमा पिता धरनी सलमा उम्र 28 वर्ष साकिन पिपली पाली थाना मनुमुंडा जिला बौध उड़ीसा 5. रमेश राठौर पिता परंसू राठौर उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम बनझोरका खोडरी थाना गौरेला हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर गांजा की तस्करी के संबंध में बताने से इनकार किया जिस पर उनके मोबाईल नम्बर से प्राप्त जानकारी एवं तथ्यों के आधार पर तकनीकी तरीके से पुछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।*
*आरोपियों द्वारा बताया गया की उड़ीसा के बलांगीर से उक्त 12 चक्का ट्रक नम्बर CG 16 CE 9563 में आलू को लोड करके बलांगीर से 30-40 किलो मीटर दूर कांटामाल गए जहां के जंगल में पूर्व से गांजा तस्करों के द्वारा गांजे की बड़ी खेप लाकर रखी गई थी जिसे उक्त ट्रक में भरने हेतु सर्वप्रथम आलू को अनलोड किया गया तत्पश्चात प्लास्टिक के बोरियो में जिसमें 1- 1 किलो के गांजे के छोटे छोटे पैकेट भरी हुई थी कुल 1505 किलोग्राम (15.05 क्विंटल) डाला के निचले स्तर पर क्रमबद्ध तरीके से जमाई गई एवं उसके पश्चात पुनः उसके ऊपर आलू को लोड कर दिया गया ट्रक में आलू लोड करके सब्जी हेतु आलू की परिवहन दर्शाने हेतु ऊपर और सामने की ओर आलू को जमा दिया गया, रास्ता दिखाने के लिये महरून कलर की आई 10 कार क्रमांक ओ डी 02 एस 2343 जिसका चालक दर्शन सिंह एवं सहयोगी अनंद सलमा आगे आगे पाइलेटिंग कर रहे थे उसमें दो बोरी में 70 किलोग्राम सेम्पल का गांजा रखे थे तत्पश्चात वहां से सोनपुर, बरगढ़, भटली, सरिया, बरमकेला, चंद्रपुर, शिवरीनारायण, बिलासपुर, रतनपुर, कारिआम घाट से बनझोरका में रमेश राठौर पिता परांसु राठौर के यहाॅ आ रहे थे । रतनपुर से सफेद स्वीफ्ट कार क्रमांक सी जी 10 जेड ए 9805 में रमेश राठौर मिला जो फालो करते हुये बनझोरका तक आया। जो अत्यधिक समय हो जाने के कारण गाडी को बनझोरका जंगल के अंदर खडी किये थे रमेश राठौर के स्वीफट कार में 3 नग गांजे की बोरी को उतारे थे इसी दौरान पुलिस आ गयी और हम लोग भाग नही पाये और पकडा गये।*
*उक्त प्रकरण में आरोपियों द्वारा अपना गुनाह कबूल करने एवं गांजा तस्करी के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 बी एन डी बी एस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है आज दिनांक को आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश की जा रही है जहाॅ से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया जायेगा।*
*उक्त प्रकरण में संलिप्त दो मोटरसाइकल सवार एवं अन्य आरोपियों के संबंध में लगातार सतर्कता पूर्वक विवेचना की जा रही है गांजे की तस्करी में संलिप्त आरोपियों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर उनके कुर्की हेतु भी वैधानिक प्रक्रिया की जाएगी।*
*जी0पी0एम0 पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने कहा कि गांजे की तस्करी में संलिप्त अन्तर्राज्जीय गिरोहों एवं उसके सदस्यों के बारे में भी जानकारियां प्राप्त की जा रही है ताकि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके एवं समाज में नशा के माध्यम से लोगों की स्वास्थ्य एवं धन की बर्बादी और नशाजनित अपराध की ओर लोगों को जाने से रोका जा सके।*
*उक्त प्रकरण में प्रकरण आरोपियों की पतासाजी, धर पकड, गिरफतारी एवं गांजा बरामदगी की सम्पूर्ण कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक युवराज तिवारी, थाना प्रभारी पेण्ड्रा प्रवीण द्विवेदी, आरक्षक कौशलेन्द्र बघेल ,रवि त्रिपाठी, दीपक पांडेय, रामलाल खुराना , मोहन श्याम नरेश केवर्त , घनश्याम आडिल , आशीष चन्द्रनाहू , राजेन्द्र भारद्वाज , विवेक नागवार हेम सिंह ध्रुव , लक्ष्मी नारायण श्याम चन्द्रप्रताप सिंह की विशेष भूमिका रही ।*