Home छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल आज इन जगहों पर करेंगे आमसभाओं...

प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल आज इन जगहों पर करेंगे आमसभाओं को संबोधित

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक बिसात बिछाए जाने का खेल जारी है। प्रदेश में चुनावी सभाओं में नेताओं की फौज प्रचार-प्रसार के लिए मैदान में उतर चुकी है। बता दें कि प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल आज आमसभा को संबोधित करने वाले हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल आज दोपहर 12:00 बजे कुरूद जिला धमतरी में पहली आमसभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद दोपहर 2:00 बजे शामपुर जिला कोंडा गांव में सभा आयोजित होगी। इसके पश्चात भूपेश बघेल बसना जिला महासमुंद में दोपहर 3:30 बजे तीसरी आमसभा को संबोधित करने पहुंचेगे।