छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर। बीते जून माह में सिविल लाइन क्षेत्र के मंदिर चौक पर वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी पर हुए प्राणघातक के मामले पर सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी को हर संभव मदद करने की बात कही है।
सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले बिलासपुर के पत्रकार; आईजी रतनलाल डांगी से इस मामले में जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश थाना प्रभारी सिविल लाइन को दिया है।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आर.डी. गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश शर्मा, संभागीय अध्यक्ष विनय मिश्रा, पूर्व बिलासपुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, संभाग संगठन सचिव अखिल वर्मा,वरिष्ठ पत्रकार श्याम पाठक, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, जिला महासचिव अनिल श्रीवास, संतोष आदि शामिल रहे।