छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)
बिलासपुर-सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में 4 अगस्त 2021 बुधवार को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन सौपा जायेगा।
सर्व यादव समाज बिलासपुर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने बताया कि सर्व यादव समाज जिला बिलासपुर के द्वारा जिले में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव के दिन मांस एवं मंदिरा दुकान बंद करने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम 4 अगस्त को दोपहर 1 बजे, छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ भवन कार्यालय, नेहरू चौक, नगर निगम कार्यालय के पास, बिलासपुर में समस्त यादव बंधु अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर जिला कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन देने जाएंगे।
सर्व यादव समाज बिलासपुर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यादव एवं जिला महामंत्री शिवचरण यादव ने यादव समाज के समस्त जिला पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी, युवा सहित समस्त यादव बंधुओं से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।