Home Uncategorized सभापति शेख नजीरुद्दीन ने सामान्य सभा के लिए निगम आयुक्त को लिखी...

सभापति शेख नजीरुद्दीन ने सामान्य सभा के लिए निगम आयुक्त को लिखी चिट्ठी

0

छत्तीसगढ़ उजाला (प्रतीक सोनी)

बिलासपुर। नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन ने आयुक्त अजय त्रिपाठी को पत्र लिखकर सामान्य सभा की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। सभापति ने अपने पत्र में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की भी हिदायत दी है। बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी व विपक्षी पार्षदों ने सभापति व निगम आयुक्त को पत्र लिखकर सामान्य सभा की बैठक बुलाने की मांग की थी। बैठक नहीं बुलाने पर उन्होंने महापौर का घेराव करने की चेतावनी भी दी थी। सभापति द्वारा लिखे पत्र को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ने इस संबंध में निगम आयुक्त और महापौर को तीन बार पत्र लिख चुके हैं। दरअसल, इससे पहले 13 अगस्त 2020 को सामान्य सभा को सामान्य सभा की बजट बैठक बुलाई गई थी। इसे साल भर होने को आ रहा है। लेकिन, अब तक सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाई गई है। इसके चलते जनहित सहित कई विकास कार्य ठप पड़े हैं। शहर की सड़कें जर्जर हो गई हैं। निचले क्षेत्रों में बारिश में जलभराव से जनता परेशान है।

तीन बार पत्र लिखने के बाद भी निगम आयुक्त व महापौर से समुचित जवाब नहीं मिलने से नाराज नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षदों ने अब सोमवार को निगर निगम आयुक्त व महापौर का घेराव करने का एलान कर दिया है। इस स्थिति में निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन भी अब सामने आ गए हैं। उन्होंने महीनों से रुके हुए जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए सामान्य सभा की शीघ्र बैठक बुलाने के लिए आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें विकास कार्य को गति प्रदान करने चर्चा करने का जिक्र किया है।