बिलासपुर छत्तीसगढ़ उजाला:
आलोक कुमार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नए जीएम होंगे।श्री आलोक कुमार भारतीय रेलवे यांत्रिक अभियंत्रण सेवा के 1984 बैच के अधिकारी हैं। वे वर्तमान में पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। अपर महाप्रबंधक के पद पर कार्य करने से पहले उन्होंने मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपना योगदान दिया।
उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग लंदन के इंजीनियरिंग काउंसिल से पूरा किया, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में उन्होंने बैचलर डिग्री हासिल किया तथा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की। उन्होंने अपना कैरियर पश्चिम रेलवे से 1986 में शुरू किया और विगत 34 वर्षों से रेलवे के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक भी रहे।
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में कार्य के दौरान ड्राय पोर्ट्स के संबंध में अभिनव कार्य किया। मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर मैनेजर के तौर पर उन्होंने हाई स्पीड रेलवे कोच के मैन्युफैक्चरिंग के लिए मॉडर्न प्लांट को तैयार करने वाली टीम को का नेतृत्व किया। यहीं पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए उन्होंने भारतीय रेलवे वर्कशॉप में इंडस्ट्री 4.0 क्रियान्वयन करने वाली टीम का नेतृत्व किया।नए जीएम के पास बिलासपुर जोन की कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा।