Home Uncategorized जीपीएम पुलिस की कार्यवाही, चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में कीमत 20,000...

जीपीएम पुलिस की कार्यवाही, चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में कीमत 20,000 जप्त, 03 आरोपी गिरफ्तार

0

छत्तीसगढ़ उजाला (अभिषेक जयसवाल)


गौरेला पेंड्रा मरवाही:-
जीपीएम जिले के थाना मरवाही के क्षेत्र में हुए पम्प चोरियों के मामले में पुलिस ने 03 चोरों से 02 सबमर्सिबल पम्प कीमत 20,000 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पहले प्रकरण में प्रार्थी डॉ शिव प्रताप राय निवासी चिजगोहना के द्वारा थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इनके बाड़ी से दिनाँक 20/6/21 की दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर 1.5 एचपी टेक्नो कंपनी का सबमर्सिबल पंप को चोरी कर ले गया है। जिस पर अपराध क्रमांक 94/21धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में प्रार्थी पुनीत केवट निवासी परासी का थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बोर बाड़ी से कोई अज्ञात चोर 1.5 एच पी का सबमरसेबल पंप टैक्समा कंपनी को चोरी कर ले गया है। जिस पर अपराध क्रमांक 109/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा अपनी टीम के साथ मामलों की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर सूचना पर से कि चंगेरी निवासी द्वारा एक सबमर्सिबल पंप बिक्री की बात मोहल्ले में कर रहा था। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर कुल 02 पम्प चोरी करना स्वीकार किया जो कि आरोपीगणों 1. विनोद केवट पिता अर्जुन केवट उम्र 22 साल निवासी चंगेरी 2. हेतराम गोंड पिता साहेन गोंड़ 22 वर्ष बगडुमरा थाना भालूमाडा 3 अंगद गोंड़ पिता भान सिंह गोंड़ 19 साल निवासी बगडुमरा थाना भालूमाड़ा के कब्जे से 02 सबमर्सिबल पम्प बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।