26 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसानों को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की जिम्मेदारियां तय कर दी गयी है । जिले के तीनों विधानसभा के लिए नेतृत्व करने वाले नेताओं की तैयार की गयी सूची के मूताबिक जशपुर विधानसभा में पूर्व राज्यसभा सदस्य राजा रणविजय सिंह ,कुनकुरी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पत्थल गाँव मे जशपुर प्रभारी गुरूपाल भल्ला,अनुसूचित जनजातीय आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय और कुछ दिनों से क्षेत्र की राजनीति में लगातार सक्रिय रहने वाले राजा रणविजय सिंह के बडे सुपुत्र यश प्रताप शामिल होंगे।यश क्षेत्र की जनता से भी हमेशा मिलते रहते है।कोरोना काल मे भी लोगो की समस्याओं का समाधान भी तत्काल करने में लगे हुए थे।अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहने की मंशा रखते है।
यश प्रताप बीते कुछ दिनों से लगातार पार्टी की गतिविधियों में शामिल हो रहे है। अभी हाल ही में कसाबेल के टाँगर गाँव मे लगने वाले माँ कुदरगढी प्लांट के लिए भाजपा के द्वारा बनाये गए जाँच समिति में भी पार्टी ने यश प्रताप सिंह जूदेव पर भरोसा जताते हुए उन्हें जाँच टीम में शामिल किया था और सोमबार को प्रदेश भर के किसानों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन में भी उन्हें अगुआई करने का मौका दिया है ।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में जशपुर का अलग महत्व रहा है। यश प्रताप सिंह जूदेव पूर्व राज्यसभा सांसद और जशपुर रियासत के राजा रणविजय सिंह जूदेव के बड़े सुपुत्र हैं । हांलाकि 2018 के विधानसभा चुनाव से ही यश राजनीति में सक्रिय दिखे थे लेकिन अब पार्टी अपनी ओर से इन्हें जिम्मेदारियां भी दे रही है।यश युवा जुझारू नेता के रूप में अक्सर क्षेत्र का दौरा करते आ रहे है।महल से बाहर आकर आम जन के लिए हमेशा सक्रिय रहते है।यश के साथ क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में भी जुड़े हुए है।