Home छत्तीसगढ़ मंगलवार को राजधानी में कांस्टेबल ने दिनदहाड़े एक कारोबारी पर गोलियां बरसायी,...

मंगलवार को राजधानी में कांस्टेबल ने दिनदहाड़े एक कारोबारी पर गोलियां बरसायी, कारोबारी की मौत

0

रायपुर। मंगलवार की दोपहर राजधानी गोलियों की आवाज से थर्रा उठी। दिनदहाड़े एक कारोबारी पर गोलियां बरसायी गयी, जिसमें कारोबारी की मौत हो गयी। इधर घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है। घायल कारोबारी का नाम संजय अग्रवाल है, जो सांई मोटर्स का संचालक बताया जा रहा है। घटना व्यस्तम पचपेड़ी नाका इलाके की है। जानकारी के मुताबिक गोली एक कांस्टेबल ने चलायी है, लेकिन अभी तक घटना की वजह सामने नहीं आयी है। संचालक संजय अग्रवाल को सूचना मिलते ही लहूलूहान हालात में रामकृष्ण हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक घटना अब से कुछ देर पहले की है। पचपेड़ी नाके पर सांई मोटर्स है। संजय अग्रवाल अपने आॅफिस में बैठे हुये थे उस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति अपनी बाइक से आया, आरोपी ने कुछ देर संजय से बात भी की, उसके बाद उसने अपने पास रखे रायफल से फायरिंग शुरू कर दी। घटना में पता चला हैं कि जो आरोपी हैं वो पुलिस का आरक्षक है और कुछ समय से इसका विवाद संजय अग्रवाल से चल रहा था। आरोपी ने दो फायर किया था जो संजय अग्रवाल के कंधे पर और हाथ में लगा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीकरापारा थाना पुलिस, राजेन्द्र नगर पुलिस पहुंची हुई है। साथ ही एसएसपी और आईजी भी मौके पर मौजूद है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफतार कर लिया हैै। हांलाकि ये घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है।