कवर्धा. जिला भाजपा के निर्देशानुसार भोरमदेव मंडल की कार्यसमिति की बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई,जिसमें जिले से प्रभारी के रूप में आए जिला भाजपा उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने मंडल में पिछले तीन महीनों में कार्यक्रमों की बारीकी से समीक्षा की. श्री बग्गा ने शक्ति केंद्र में प्रभारी,संयोजक एवम् सह संयोजक नियुक्ति की स्थिति जानी एवम् 31 जुलाई तक बूथों के पुनर्गठन के पार्टी के निर्देशों से अवगत कराया. पार्टी संगठन की सबसे मजबूत कड़ी होती है बूथ और जिस पार्टी ने बूथ जीत लिया वो चुनाव भी जीत जाती है,इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वो पार्टी द्वारा सौंपे गए सभी कामों को अपने -अपने बूथों में पूरे समर्पण से करें .
मंडल कार्यसमिति बैठक में जिला प्रभारी के रूप में भोरमदेव मंडल पहुंचे जिला भाजपा उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं से ये बाते कहीं.
मंडल में सभी मोर्चा प्रकोष्ठ का गठन करने का लक्ष्य देते हुए श्री जसविंदर बग्गा ने शक्ति केंद्रों एवम् बूथों के पुनर्गठन के लिए भी प्रदेश एवम् जिला भाजपा के निर्देशों की चर्चा की. बैठक को आगे बढ़ाते हुए श्री बग्गा ने मंडल के पदाधिकारियों से आव्हान किया कि अगले विधान सभा चुनाव की उलटी गिनती अब प्रारंभ हो चुकी है इसलिए कमर कसकर अपने अपने दायित्व के निर्वहन में अभी से लग जाएं तथा हर पदाधिकारी कुछ बूथों को जिताने की जिम्मेदारी ले ले. इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल बूथ अध्यक्षों को टिप्स देते हुए।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार के 15 वर्षों में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों के साथ वर्तमान सरकार के कार्यों की चर्चा चौक चौपाल में करना चाहिए और चर्चा के बीच केंद्र की मोदी सरकार के 7 स्वर्णिम वर्षों के शानदार कार्यों की भी बात करें. हमारे बूथ का हर कार्यकर्ता बड़े गर्व के साथ एक रुपया किलो चावल योजना, सरस्वती सायकल योजना, गांव गांव तक बनी पक्की सड़कें, प्रधान मंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, रसाई घर तक मुफ्त पहुंचे गैस चूल्हे और सिलेंडर वाली उज्ज्वला योजना, धारा 370 के हटने का विषय और अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर केनिर्माण जैसे प्रमुख विषयों की चर्चा करें.उन्होंने आम जनता के वर्तमान सरकार से मोह भंग की बात बताते हुए कहा कि आज भोरमदेव से लेकर सरगुजा और बस्तर तक याने छत्तीसगढ़ के हर कोने में जनता इस सरकार से त्रस्त है और इसे बदलने के लिए अपने समय का इंतजार कर रही है, ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है कि हम सब अपने संगठन के माध्यम से जनता के दुःख दर्द में उनके साथ खड़े रहें और उनकी समस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन भी करें.भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा एवम् प्रकोष्ठ के बूथ के कार्यकर्ता अभी से इस काम में लग गए तो आने वाले विधानसभा में हमारी जीत पक्की है और हम फिर सरकार में आकर छत्तीसगढ़ की सेवा कर सकेंगे.
इस महत्वपूर्ण बैठक में मंडल अध्यक्ष गुलाब साहू ने मंडल वृत पठन किया, तथा प्रह्लाद पटेल ने बैठक का संचालन किया.. इस बैठक में नंद श्रीवास, चेतन विश्वकर्मा, बलद साहू, भागवत साहू, रामचंद्र श्रीवास, गौरी शंकर, सालिक साहू, दयाल साहू, झाड़ू साहू,ईश्वरी साहू,लोकचंद साहू, कुपलाल साहू,केशव उपस्थित रहे.