Home छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरपंचो की समस्या को लेकर सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष...

प्रदेश के सरपंचो की समस्या को लेकर सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात, मुगेली मे हुआ आज सरपंच संघ की जिला स्तरीय बैठक – कई मुद्दों पर हुई चर्चा

0


मुगेलीआज केवल एक सरपंच की बात नही है पूरे छत्तीसगढ़ मे सरपंच लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहा है जिसकी मांग को लेकर बहुत ही जल्द हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें सरपंचो की कार्य मे हो रही समस्या के बारे मे रुबरु किया जाएगा । उक्त बातें सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने मुगेली मे आयोजित जिला स्तरीय बैठक मे कही
इस प्रकार बैठक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच संघ के प्रदेश सरंक्षक लक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि अभी पंचायत की कार्यों मे काफी असुविधा हो रही है, कोरोना महामारी के कहर से लगभग एक वर्ष कुछ कार्य नहीं हो पाया और जब काम करने का मौका मिला तो अभी पंचायत की संचालन मे कई समस्या हो रही है।


इस अवसर पर जिला के सरपंचो ने सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सरपंच संघ के संभागीय उपाध्यक्ष रामनिवास फौजी एवं आभार व्यक्त मुगेली जिला के सरपंच संघ अध्यक्ष रंजीत सिंह बघेल ने किया। बैठक को सफल बनाने के लिए सरपंच श्री मति जानकी बंजारे, सुमित्रा बाई ध्रुव, अघनिया बाई, संभू दयाल ध्रुवंसी, रिषी दिवान, दिनेश जायसवाल, राजेश पाली रघुराज सिंह, आशा राम साहू, नरसिंह निषाद, अमरदास नवरंग, होरी लाल गंधर्व, वकार अली, माखन साहू, धिरसिंह, तकेलाल पटेल, संतोष रात्रे, सुनील मंगेशकर सहित सरपंच गण अधिक संख्या मे शामिल हुए।
—-‐—————‐————-
मुगेली जिला सरपंच संघ ने आज अपने प्रदेश अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य मे एसपी को सौंपा ज्ञापन


मुगेली। जिला सरपंच संघ द्वारा सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के आतिथ्य मे आज जिला के पुलिस कप्तान को सौंपा ज्ञापन ।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञापन मे कहा कि मुगेली जिला के सरपंचो के बारे मे अगर कोई भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो एक बार जरूर उसका जांच करें क्योंकि सरपंच गांव का प्रथम नागरिक होता है ,गांव मे सरपंच को फसाने की दृष्टि से झूठ मूठ रिपोर्ट भी लिखा देते है इसलिए एसपी साहब से मेरा आग्रह है कि सही जांच के बाद ही उक्त के ऊपर उचित कार्रवाई किया जाए।