Home Uncategorized पेंड्रीडीह और हिर्री में मनाया गया वजन त्यौहार कार्यक्रम

पेंड्रीडीह और हिर्री में मनाया गया वजन त्यौहार कार्यक्रम

0



बिलासपुर 12 जुलाई 2021। महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर द्वारा बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पेंड्रीडीह व ग्राम पंचायत हिर्री में आज वजन त्यौहार मनाया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक भी शामिल हुए। कार्यक्रम में शून्य से 5 वर्ष के बच्चे जिनमें पेंड्रीडीह के 57 और हिर्री के 53 कुल 110 बच्चों का वजन लिया गया व 11 से 18 वर्ष के शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं का वजन व ऊंचाई मापी गई।
विधायक श्री कौशिक ने इन आयु वर्ग के बच्चों की माताओं से पोषण स्तर के संबंध में चर्चा कर उन्हें बच्चों के सुपोषण के लिए मागदर्शन दिया। उन्होंने माताओं को पोषण स्तर कार्ड व सुपोषण किट का वितरण भी किया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-1 हिर्री में वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गौरी तुलसी बघेल, जनपद सदस्य श्रीमती कुंती देवी यादव, महिला बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश सिंह, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती नेहा राठिया, परियोजना अधिकारी बिल्हा श्रीमती पूनम कुर्रे, पर्यवेक्षकगण, कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं, मितानिन, माताएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।