साउथ इस्टर्न कोलफील्डस् लिमिटेड के द्वारा जूनियर डाटा एन्ट्री आपरेटर के 88 पद पर चयन हेतु परीक्षा की अधिसूचना के परिणाम स्वरूप एसईसीएल के लगभग 1100 कर्मचारियों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा हेतु परीक्षार्थी 11 जुलाई 2021 को बिलासपुर बुलाया गया था, 60 मिनट मे 60 प्रश्नों को हल करना था, प्रबंधन ने बड़ी संख्या मे अभ्यर्थियों के कारण अधिक से अधिक संख्या मे फेल करने की मंशा से प्रश्नपत्र बनाया परंतु 10% प्रश्नों के वैकल्पिक उत्तर ही गलत था या प्रश्न ही गलत था । परीक्षा मे परीक्षार्थियों को बताया गया था कि परीक्षा का समय समाप्त होने से 5 मिनट पूर्व घंटी बजेगी फ़िर उत्तर की ओएमआर शीट जमा कर ली जायेगी, परंतु घंटी बजते ही ओएमआर शीट ले लिया गया। इससे अधिकांश परीक्षार्थियों को आप्टिकल मार्करीडर शीट भरंने का पूरा मौका नही मिल पाया।
इस तरह की अनियमितता की सूचना पर हिन्द मजदूर सभा के उप महासचिव अख़्तर जावेद उस्मानी ने 11जुलाई 2021 को ही रिज़ल्ट ज़ारी करने से पूर्व गलत विकल्पों के प्रश्नों को विलोपित करने संबंधी पत्र महाप्रबंधक कार्मिक एसईसीएलमुख्यालय बिलासपुर को प्रेषित किया था। परंतु 12 जुलाई 2021 की सुबह सुबह बिना सुधार किये ही रिज़ल्ट वेबसाइट मे प्रबंधन के द्वारा अपलोड कर दिया गया है। यह फर्जीवाड़े के साथ साथ अभ्यर्थियों के साथ एक क्रूर मजाक है जो अभ्यर्थियों के साथ किया गया है। माडल आन्सर शीट नही दी गई न ही दावा आपत्ति मंगाई गई है। इससे नियत मे खोट स्पष्ट है।
पूरे मामले से यह आसानी से समझा जा सकता है कि एसईसीएल प्रबंधन किस तरह से अपनी मनमानी करने पर उतारू है।मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।जांच से बड़ा खेल उजागर हो सकता है।अन्धेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर बिलासपुर एसईसीएल प्रबंधन चला आ रहा है।एसईसीएल में यह खेल कोई पहली बार नही हो रहा है।ऐसे खेल यहाँ काफी पहले से चले आ रहे है।कोल इंडिया चैयरमेन को इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की आवश्यकता है।